Wednesday, February 25, 2009

Cutting Bole Too!!!!!!!!!!

कटिंग बोले तो ... भारत में दो चीजों को कहते है अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते है तो एक ग्लास चाय का जो ऊपर से आधा इंच खाली हो दुसरा अगर किसी नाई की दुकान में जाते है तो बाल/केश कटाने को यहाँ हम दुसरे कटिंग की बात कर रहे है

आज
हमे हमारे मेल पर एक फोरवर्ड मिला अब ये मत पूछियेगा की फोरवर्ड क्या है इन्टरनेट पर अगर कुछ सबसे ज्यादा चलता है तो वो है फोरवर्ड आपको कोई मेल मिला, पसंद आया, भेज दीजिए उसे दस अन्य लोगो को नहीं पसंद आया तो भी भेज दीजिए, अपना टाईम वेस्ट हुआ तो दूसरो को क्यो बख्शे तो हमे फोरवर्ड मिला, पसंद आया, तो हमने सोचा इसका हिन्दीकरण कर आप लोगो को फोरवर्ड कर दे।

तो
कहानी यूं है ...

एक
बुढ़ा नाई था एक माली उसके पास कटिंग कराने गया कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने जवाब दिया :
माफ़
कीजिये में आपसे पैसे नही ले सकता में समाज सेवा कर रहा हूँ माली ख़ुशी ख़ुशी दुकान से चला गया

अगले
दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन खुशबूदार लाल गुलाब और साथ में एक "धन्यवाद" कार्ड

एक
हलवाई उसके पास कटिंग कराने पंहुचा उसने भी जब कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया हलवाई भी ख़ुशी ख़ुशी दुकान से चला गया

अगले
दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन रस मलाई और साथ में एक "धन्यवाद" कार्ड

एक
सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने कटिंग कराया पैसे देने पर नाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया यह कह कर की वो समाज सेवा कर रहा है

अगले
दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो जानते है उसने दरवाजे पर क्या पाया ...
...
...
...
...
...
...

एक
दर्जन सोफ्टवेयर इंजिनियर करते हुए फ्री कटिंग का इंतज़ार सबके हाथ में फोरवर्ड किये गए मेल के प्रिंट आऊट
...
...
...
...
...
...

कहानी
खत्म ... अब ये मत पूछियेगा उस मेल में क्या लिखा था ... और उस नाई का पता तो बिल्कुल भी नहीं ... 

No comments: